'बॉल टेंपरिंग के बाद डेविड वॉर्नर फेयरवेल टेस्ट सीरीज डिजर्व नहीं करता'
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अपने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को फेयरवेल टेस्ट सीरीज देने की आलोचना की है।
पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर गिया है। टीम मे तेज गेंदबाज लांस मॉरिस की वापसी हुई है। मौरिस इस टीम में अकेले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। मॉरिस पीठ की चोट से ठीक होकर लौटे हैं, जिसके कारण वह एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे। वापसी से पहले उन्होंने शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 मैच खेले औऱ 25.54 की औसत से 11 विकेट लिए।
पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
Trending
Also Read: Live Score
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।