Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, WTC Final के 13 खिलाड़ी हैं शामिल

Auatralia vs Pakistan Test: पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर गिया है। टीम मे तेज गेंदबाज लांस मॉरिस की वापसी हुई

Advertisement
Australia name strong squad for Perth Test vs Pakistan
Australia name strong squad for Perth Test vs Pakistan (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 03, 2023 • 09:09 AM

Auatralia vs Pakistan Test: पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर गिया है। टीम मे तेज गेंदबाज लांस मॉरिस की वापसी हुई है। मौरिस इस टीम में अकेले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। मॉरिस पीठ की चोट से ठीक होकर लौटे हैं, जिसके कारण वह एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे। वापसी से पहले उन्होंने शेफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 मैच खेले औऱ 25.54 की औसत से 11 विकेट लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 03, 2023 • 09:09 AM

मौरिस को छोड़कर 13 खिलाड़ी वो हैं जो इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जिताने वाली टीम का हिस्सा थे। 

Trending

नाथन लियोन भी टीम का हिस्सा हैं, वह पिंडली में चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर हुए थे। लियोन ने टॉड मर्फी की जगह ली है। वहीं एलेक्स कैरी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान कैरी को शुरूआती मैचों के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। 

ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज है, जिसका वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाला तीसरा टेस्ट इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मुकाबला होगा। 

ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 7.50 बजे शुरू होगा। 

पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

Also Read: Live Score

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
 

Advertisement

Advertisement