ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने अपने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को फेयरवेल टेस्ट सीरीज देने की आलोचना की है। दरअसल, मिचेल जॉनसन का मानना है कि वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में अच्छी फॉर्म नहीं है वहीं दूसरी तरफ उनका नाम बॉल टेंपरिंग स्कैंडल में भी आया था ऐसे में अब उन्हें टीम की तरफ से कोई भी विदाई टेस्ट सीरीज नहीं मिलनी चाहिए।
जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन में लिखते हुए वॉर्नर पर ये कड़वा बयान दिया है। उन्होंने लिखा, 'एक संघर्ष कर रहे टेस्ट ओपनर को आखिर क्यों खुद अपनी रिटायरमेंट डेट की घोषणा करनी चाहिए? ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई की ज़रूरत क्यों है?'
जॉनसन ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के पुराने घावों को भरते हुए साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच में हुई बॉल टेंपरिग घटना को भी फिर उजागर किया। यही वजह है जॉनसन चाहते हैं कि वॉर्नर को विदाई टेस्ट सीरीज नहीं मिलनी चाहिए।