IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में DC की टीम अब तक चार मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उन्हें एक मैच में भी जीत नसीब नहीं हुई है। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शनिवार (15 अप्रैल) को होगा जिसमें वह किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श एक बार फिर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
जी हां, मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श अपनी शादी के लिए वापस अपने घर लौट गए थे। मार्श एक हफ्ते आईपीएल से दूर रहे, लेकिन अब वह मैदान पर उतरने को तैयार हैं। RCB के साथ मैच से पहले मिचेल मार्श जमकर फील्डिंग प्रैक्टिस करते कैमरे में कैद हुए हैं।
बता दें कि मार्श एक आक्रमक खिलाड़ी हैं और इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। हालांकि अब तक उनका बल्ला आईपीएल सीजन 16 में कुछ ज्यादा रन नहीं बना सका है। मार्श ने दो मैचों में कुल 4 रन और एक विकेट चटकाया है। लेकिन अब वह चाहेंगे कि अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान करें। पिछले सीजन मार्श ने 8 मैचों में 251 रन और 4 विकेट चटकाए थे।
Mitchell Marsh has rejoined the Delhi Capitals and is right in the thick of things as the squad get practice underway in Bengaluru with a fielding drill #RCBvDC pic.twitter.com/fJXOHx08BX
— Kaushik R (@kaushik_cb) April 14, 2023