Advertisement

IND vs NZ: भारत के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैचों में ऐसा करना चाहेगी न्यूजीलैंड की टीम,सेंटनर का खुलासा

हेमिल्टन, 30 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सेंटनर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाले बाकी बचे दो वनडे मैचो में टीम को अपनी रणनीतियों को सही से क्रियान्वयन करने की जरुरत है। भारतीय टीम पांच...

Advertisement
 Mitchell Santner
Mitchell Santner (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2019 • 11:27 PM

हेमिल्टन, 30 जनवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सेंटनर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाले बाकी बचे दो वनडे मैचो में टीम को अपनी रणनीतियों को सही से क्रियान्वयन करने की जरुरत है। भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को यहां खेला जाना है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2019 • 11:27 PM

सेंटनर ने मैच की पूर्वसंध्या पर बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि हमारी रणनीति बहुत अच्छी रही है लेकिन हम उसे सही समय पर क्रियान्वयन नहीं कर पा रहे हैं।" 

Trending

उन्होंने कहा, "अगर हम पहले 10 या पहले पांच ओवर में दो विकेट हासिल कर सकते हैं या फिर उनके मध्यक्रम को थोड़ा जल्दी आउट कर सकते हैं तो यह अच्छा होगा। उन्होंने हर मैच में अच्छी शुरुआत की है लेकिन हम वैसा अब तक नहीं कर पाए हैं। मध्य ओवरों में विकेट लेते रहना और आक्रामक बने रहना, हमारे लिए जरुरी है।" 

सीरीज के पहले तीन मैचों में बल्लेबाजी कीवी टीम की प्रमुख कमजोरी रही है और वह केवल एक मैच में ही 200 के पार पहुंच पाया है। 

सेंटनर ने कहा, "हमें बल्ले से साझेदारियां निभाने की जरुरत है। हमने पिछले मैच में देखा कि टेलर और लाथम के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद हमने कई विकेट गंवा दिए। उन्होंने पहले 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।"
 

Advertisement

Advertisement