भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को कीवी टीम का कप्तान चुना गया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) और टिम साउदी (Tim Southee) ने इस सीरीज में ना खेलने का फैसला किया है।
टीम में 27 वर्षीय तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को मौका मिला है। वह पिछले साल भारत के दौरे पर आई न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
विलियमसन और साउदी ने पाकिस्तान दौरे के बाद भारत ना जानें का फैसला किया है। वनडे सीरीज में टॉम लैथम न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान संभाली थी।