मिचेल स्टार्क ने जीता दिल, पत्नी की कप्तानी डेब्यू को देखने के लिए लाइन में खड़े होकर खरीदा टिकट
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 16 से 20 जून तक खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 28 जुलाई से लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 16 से 20 जून तक खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच 28 जुलाई से लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें इस समय एक हफ्ते के ब्रेक पर है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), जो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, वो आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वूमेंस के बीच खेले जा रहे एकमात्र एशेज टेस्ट के टिकट पाने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे गए।
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अपनी पत्नी और क्रिकेटर एलिसा हीली को सपोर्ट करने आये थे। आपको बता दे कि हीली नियमित कप्तान मेग लैनिंग की अनुपस्थिति में ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे मैच में पहली बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे है। वहीं अब स्टार्क का टिकट पाने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने का वीडियो वायरल हो गया है। इसी वजह से फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। स्टार्क और हीली दोनों को इससे पहले भी मैचों में एक-दूसरे का सपोर्ट करते देखा गया है।
Trending
Mitchell Starc is here of course, waiting in an already crowded queue to get into Trent Bridge for the opening day of the #WAshes Test with Alyssa Healy captaining for the first time pic.twitter.com/wf6g7hUuut
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) June 22, 2023
स्टार्क, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। वो एशेज सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। कहा जा रहा है कि उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में शामिल किया जा सकता हैं। बोलैंड पहले टेस्ट मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 78 मैच खेले है और 27.65 के औसत की मदद से 310 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 13 बार और 10 विकेट हॉल 2 बार लिए है। वहीं स्टार्क बल्लेबाजी करना भी जानते है। इस खिलाड़ी ने 21.82 के औसत से 1898 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक देखने को मिले है।