Advertisement
Advertisement
Advertisement

MLC 2023: डेनियल सैम्स ने मचाया धमाल, टेक्सास सुपर किंग्स ने सैन फ्रांसिस्को को 3 विकेट से हराया 

डेनियल सैम्स (Daniel Sams) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टेक्सास सुपर किंग्स ने मंगलवार (25 जुलाई) को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 14वें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के

Advertisement
MLC 2023: डेनियल सैम्स ने मचाया धमाल, टेक्सास सुपर किंग्स ने सैन फ्रांसिस्को को 3 विकेट से हराया 
MLC 2023: डेनियल सैम्स ने मचाया धमाल, टेक्सास सुपर किंग्स ने सैन फ्रांसिस्को को 3 विकेट से हराया  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 25, 2023 • 11:05 AM

डेनियल सैम्स (Daniel Sams) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टेक्सास सुपर किंग्स ने मंगलवार (25 जुलाई) को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 14वें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। यूनिकॉर्न्स के 171 के जवाब में सुपर किंग्स ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 25, 2023 • 11:05 AM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 30 गेंदों में 49 रन और चैतन्य बिश्नोई ने 21 गेंदों में 35 रन की शानदार पारी खेली।

Trending

सुपर किंग्स के लिए गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल सैंटनर औऱ डैनियल सैम्स ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की शुरूआत खराब रही औऱ 11 रन के कुल स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस (0) औऱ  कोडी चेट्टी (4) आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और मिलिंद कुमार को पारी को को संभाला। टॉप स्कोरर रहे मिलिंद ने 42 गेंदों में 52 रन और कॉनवे ने 27 गेंदों में 30 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सैम्स को 18 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

सैन फ्रांसिस्को के लिए हारिस रऊफ और शादाब खान ने 2-2 विकेट, मार्कस स्टोइनिस, लियाम प्लंकेट औऱ कार्मि ले रॉक्स ने 1-1 विकेट चटकाया। 

Advertisement

Advertisement