डेनियल सैम्स (Daniel Sams) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टेक्सास सुपर किंग्स ने मंगलवार (25 जुलाई) को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 14वें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सुपर किंग्स प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। यूनिकॉर्न्स के 171 के जवाब में सुपर किंग्स ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 30 गेंदों में 49 रन और चैतन्य बिश्नोई ने 21 गेंदों में 35 रन की शानदार पारी खेली।
सुपर किंग्स के लिए गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल सैंटनर औऱ डैनियल सैम्स ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Texas won by 3 wickets#MLC2023 https://t.co/bdFQkj58PJ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 25, 2023