San francisco unicorns
MLC 2024: फिन एलन के तूफानी शतक से सैन फ़्रैंसिस्को फाइनल में पहुंची, सुपर किंग्स के 3 खिलाड़ियों की तूफानी पारी गई बेकार
फ़िन एलन (Finn Allen) के तूफ़ानी शतक के दम पर सैन फ़्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स ने शनिवार (27 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रियरे स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के चैलेंजर मुक़ाबले में टेक्सास सुपर किंग्स को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर कर लिया। जहां उसका मुक़ाबला रविवार (28 जुलाई) को वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम से होगा।
पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने के बाद सैन फ़्रैंसिस्को की टीम ने 6 विकेट गवाकर 200 रन बनाए। एलन ने अपना तीसरा टी-20 शतक जड़ते हुए 53 गेंदों में 101 रन की पारी खेली जिसने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जोश इंगलिस ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए।
Advertisement
Related Cricket News on San francisco unicorns
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago
Cricket Special Today
-
- 13 Sep 2024 04:36