सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने शनिवार (22 जुलाई) को खेले गए मेजल लीग क्रिकेट 2023 के मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वॉशिंगटन की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को की टीम 19.5 ओवर में 103 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वॉशिंगटन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने 30 रन, ओबस पिएनार ने 29 रन औऱ एंड्रीज़ गूस ने 23 रन बनाए।
सैन फ्रांसिस्को के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट, लियाम प्लंकेट ने 2 विकेट औऱ मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया।
"OH, NICE!" - Saurabh Netravalkar
— Major League Cricket (@MLCricket) July 22, 2023
Saurabh Netravalkar gets his SECOND WICKET in the over with two SWINGING BEAUTIES!
/ (4.0) pic.twitter.com/4nxE45jlcb