Advertisement
Advertisement
Advertisement

MLC 2023: भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने 9 रन देकर झटके 6 विकेट, वॉशिंगटन फ्रीडम ने सैन फ्रांसिस्को को हराकर प्लेऑफ में की एंट्री

सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने शनिवार (22 जुलाई) को खेले गए मेजल लीग क्रिकेट 2023 के मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही...

Advertisement
MLC 2023 Washington Freedom beat San Francisco Unicorns by 30 Runs
MLC 2023 Washington Freedom beat San Francisco Unicorns by 30 Runs (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2023 • 11:20 AM

सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने शनिवार (22 जुलाई) को खेले गए मेजल लीग क्रिकेट 2023 के मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वॉशिंगटन की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को की टीम 19.5 ओवर में 103 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2023 • 11:20 AM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वॉशिंगटन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।  कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने 30 रन, ओबस पिएनार ने 29 रन औऱ एंड्रीज़ गूस ने 23 रन बनाए।

Trending

सैन फ्रांसिस्को के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट, लियाम प्लंकेट ने 2 विकेट औऱ मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को की टीम के लिए कोरी एंडरसन के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। एंडरसन ने 34 गेंदों में 34 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेल चुके सौरभ नेत्रवलकर ने वॉशिंगटन के लिए 9 रन देकर 6 विकेट लिए। यह इस टूर्नामेंट में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। इसके अलावा मार्को यान्सेन,एनरिक नॉर्खिया,अकील होसैन और डेन पीड्ट ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Advertisement

Advertisement