Michael Bracewell Video: मेजर लीग क्रिकेट 2025 टूर्नामेंट (MLC 2025) के 14वें मुकाबले में मंगलवार, 24 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) को 47 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसमें MI के बैटर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) बोल्ड होने के बाद भी DRS की मांग करते नज़र आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा एमआई न्यूयॉर्क की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। माइकल ब्रेसवेल अपने साथी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे जिन्होंने अपनी इनिंग की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बॉल मिस कर दिया।
इसके बाद होना क्या था रोमारियो शेफर्ड के हाथों से निकली ये गेंद सीधा स्टंप्स से जाकर टकराई और उसके ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़कर नीचे गिर गए। ऐसा होता देख मैदानी अंपायर ने माइकल ब्रेसवेल को तुरंत आउट दे दिया और यही पर ही असल कॉमेडी शुरू हुई।
Ever seen a batter (accidentally) try to review after getting bowled?
— 7Cricket (@7Cricket) June 24, 2025
Poor Michael Bracewell got a little confused pic.twitter.com/NObOrv8UIo