San Francisco Unicorns vs Texas Super Kings, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट 2023 का 14वां मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच 25 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाएगा। अब तक इन दोनों ही टीमों ने चार-चार मुकाबले खेलकर दो-दो जीत हासिल की है। ऐसे में वह एक दूसरे के सामने किसी भी हाल में जीत प्राप्त करके अपनी पॉजिशन पॉइंट्स टेबल पर बेहतर करना चाहेंगे।
इस मुकाबले में आप ड्वेन ब्रावो पर दांव खेल सकते हैं। सुपर किंग्स का यह अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। ब्रावो टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 68 की औसत से कुल 136 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, उनके नाम तीन विकेट भी दर्ज हैं। यह कैरेबियाई खिलाड़ी 558 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है, ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान या डेवोन कॉनवे को चुन सकते हो।