Washington Freedom vs San Francisco Unicorns, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट 2023 का 11वां मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच शनिवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा। वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स, इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो मुकाबले जीते हैं। पॉइंट्स टेबल पर वाशिंगटन की टीम तीसरे पायदान पर है, वहीं यूनिकॉर्न्स की टीम चौथे स्थान पर है।
इस मुकाबले में आप शादाब खान पर दांव खेल सकते हैं। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अब तक तीन मैचों में 37 की औसत से कुल 111 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी झटके हैं। शादाब के पास 256 टी20 मुकाबलों का अनुभव है, वह फटाफट फॉर्मेट में 2556 रन और 248 विकेट झटक चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर आप मैथ्यू वेड या मैट शॉर्ट को चुन सकते हैं।