मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तीसरे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 32 रन से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। इस मैच में जीत के लिए नाइट राइडर्स को 220 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर मिला था लेकिन यूनिकॉर्न्स की शानदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की पूरी टीम 19.5 ओवर में 187 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यूनिकॉर्न्स के लिए जीत के हीरो रहे पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ, जिन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 सीजन में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक शानदार गेंद पर आंद्रे रसेल को भी क्लीन बोल़्ड कर दिया। ज़ीरो पर आउट होने के बाद रसल को घुटनों के बल आते हुए देखा गया।
रउफ ने ये विकेट 13वें ओवर में चटकाया, उन्होंने ऑफ के बाहर एक लेंथ बॉल फेंकी जो वापस अंदर की ओर आई और बैट-पैड के गैप से होते हुए स्टंप्स में जा घुसी। बोल्ड होने के बाद निराश रसल अपने घुटनोंं पर आ गए जबकि रउफ का जश्न देखने लायक था। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Haris Rauf is on FIRE at the Coliseum
— San Francisco Unicorns (@SFOUnicorns) June 15, 2025
An absolute beauty to get Andre Russell and he is PUMPED #FiredUp pic.twitter.com/Xej4MGwkGS