Seattle orcas
MLC 2024: फिन एलन की तूफानी पारी के आगे पस्त हुई हेनरिक क्लासेन की टीम,सैन फ्रांसिस्को ने दर्ज की धमाकेदार जीत
फिन एलन (Finn Allen) के तूफानी अर्धशतक और हसन खान (Hassan Khan) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने रविवार (21 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) के मुकाबले में सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही सिएटल की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं टेक्सास सुपर किंग्स की टीम को फायदा हुआ है और टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हेनरिक क्लासेन की कप्तानी वाली सिएटल की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। दोनों ओपनर्स के बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बाद क्विंटन डी कॉक ने शेहान जयसूर्या के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। डी कॉक ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं जयसूर्या ने 33 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
Related Cricket News on Seattle orcas
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 hours ago
Cricket Special Today
-
- 13 Sep 2024 04:36