Monank Patel Record: एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के स्टार बल्लेबाज़ मोनंक पटेल (Monank Patel) ने गुरुवार, 19 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 (Major League Cricket 2025) के नवें मुकाबले में सिएटल ओर्कास (Seattle Orcas) के खिलाफ 50 गेंदों पर शानदार 93 रनों की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस कमाल की इनिंग में मोनंक ने 8 चौके और 7 गज़ब के छक्के ठोके।
सिएटल ओर्कास के सामने अपनी 93 रनों की पारी के बाद अब मोनंक पटेल मेजर लीग क्रिकेट के इतिहास में बतौर अमेरिकन सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने संजय कृष्णमूर्ति को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 42 बॉल पर नाबाद 79 रन जड़े थे।
गौरतलब है कि 32 वर्षीय मोनंक पटेल भारत के गुजरात में जन्मे थे जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए बाद में यूएसए शिफ्ट होने का फैसला किया। बता दें कि ये विकेटकीपर बैटर यूएसए के लिए 67 वनडे (2192 रन) और 43 टी20 मैच (920 रन) मैच खेलने का अनुभव रखता है।
Highest Individual Score by an American Player in MLC
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 19, 2025
93 (50) – Monank Patel v SEO, 2025*
79* (42) – SP Krishnamurthi v WSF, 2024
68 (45) – Unmukt Chand v TSK, 2024
62 (47) – Unmukt Chand v SEO, 2024
62 (44) – Monank Patel v TSK, 2025
All are Indian players who are now playing… pic.twitter.com/4fRDqyMXJt