Seattle Orcas vs Texas Super Kings, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का 10वां मुकाबला सिएटल ऑर्कास और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच 22 जुलाई (शनिवार) को खेला जाएगा। अब तक इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टेक्सास सुपर किंग्स अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। वहीं सिएटल ऑर्कास ने अब तक दो मुकाबले खेलकर दोनों में जीत हासिल की है।
इस मुकाबले में आप टेक्सास सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे पर दांव खेल सकते हैं। कॉनवे एक अनुभवी बल्लेबाज़ हैं और वह अब तक 156 टी20 मुकाबलों में 44.34 की औसत से कुल 5321 रन बना चुके हैं। कॉवने ने पिछले मुकाबले में 55 गेंदों पर 74 रन ठोके थे। वह टूर्नामेंट में भी तीन मैचों में 43 की औसत से 129 रन बना चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छे पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप इमाद वसीम या हेनरिक क्लासेन को चुन सकते हैं।