Seattle Orcas vs MI New York: एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शनिवार (28 जून) को डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में सिएटल ओर्कास के खिलाफ मेजर लीग क्रिकेट 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
पूरन ने शानदार शतक जड़ा औऱ 60 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 7 चौके जड़े। अपनी इस शतकीय पारी के उन्होंने खास रिकॉर्ड भी बना दिया है। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के लिए शतक जड़ने का कारनामा किया है।
पूरन ने तजिंदर ढिल्लों के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 गेंदों में 158 रनों की साझेदारी की। यह मेजर लीग क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। तजिंदर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 8 छक्के जड़े।
Captain Nicholas Pooran becomes the first MI New York player to score a century.
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 28, 2025
First Century for Each MI Family Team
• Sanath Jayasuriya (Mumbai Indians)
• Rassie van der Dussen (MI Cape Town)
• Tom Banton (MI Emirates)
• Nicholas Pooran (MI New York)* pic.twitter.com/F04DE0zPUH