SEO vs MINY, Dream 11 Team: ट्रेंट बोल्ट को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 11 खिलाड़ी (SEO vs MINY, MLC 2023 Final)
Seattle Orcas vs MI New York, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (31 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यह महामुकाबला दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। बता दें कि एमआई और ऑर्कास दोनों ही टीमें टेक्सास सुपर किंग्स को सेमीफाइनल वन और टू में धूल चटाकर यहां पहुंची है।
इस मुकाबले में आप एमआई न्यूयॉर्क के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर दांव खेल सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में 7 मैचों में सबसे ज्यादा 19 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप हेनरिक क्लासेन या क्विंटन डी कॉक को चुन सकते हो।