Mlc 2023 final
MLC 2023: निकोलस पूरन ने बनाया MI को चैंपियन, फाइनल में 10 चौकों और 13 छक्कों समेत ठोके 137 रन
MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कास को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई को इस मैच में चैंपियन बनाने में निकोलस पूरन ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 137 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान फैंस को 10 चौके और 13 छक्के भी देखने को मिले। पूरन को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस फाइनल मुकाबले में एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन सिएटल के ओपनर क्विंटन डी कॉक की 87 रनों की पारी ने वेन पार्नेल की टीम को 183 रनों तक पहुंचा दिया। डी कॉक के अलावा और कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया और यही कारण रहा कि ऑर्कास की टीम 190 तक भी नहीं पहुंच पाई। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए।
Related Cricket News on Mlc 2023 final
-
SEO vs MINY, Dream 11 Team: ट्रेंट बोल्ट को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 11…
मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (31 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। ...