वाशिंगटन फ्रीडम ने सिएटल ओर्कास को 5 विकेट से चटाई धूल, फर्ग्यूसन और नेत्रावलकर बने जीत के हीरो (Washington Freedom beat Seattle Orcas)
MLC 2024: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका आठवां मुकाबला सिएटल ओर्कास और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने 5 विकेट से जीत हासिल की है।
लॉकी फर्ग्यूसन और सौरभ नेत्रावलकर ने मचाया कोहराम
MLC के इस मुकाबले में वाशिंटन फ्रीडम की जीत के हीरो टीम के गेंदबाज़ रहे। लॉकी फर्ग्यूसन और सौरभ नेत्रावलकर ने तो मिलकर विपक्षी टीम में कोहराम ही मचा दिया। फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं सौरभ नेत्रावलकर ने 3.4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा मार्को जानसेन और इयान हॉलैंड ने भी एक-एक विकेट झटका जिसके दम पर वाशिंगनट फ्रीडम ने सिएटल ओर्कास को 19.4 ओवर में महज़ 124 रन पर ऑल आउट कर दिया।