Advertisement

हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक में 16 गेंदों में बना डाले 78 रन,सिएटल ने MI को 2 विकेट से हराया

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के तूफानी अर्धशतक के दम पर सिएटल ओर्कस ने बुधवार (26 जुलाई) को खेले गए  मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 15वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क को 2 विकेट से हरा दिया। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर

Advertisement
हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक में 16 गेंदों में बना डाले 78 रन,सिएटल ने MI को 2 विकेट से हराया
हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक में 16 गेंदों में बना डाले 78 रन,सिएटल ने MI को 2 विकेट से हराया (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2023 • 10:52 AM

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के तूफानी अर्धशतक के दम पर सिएटल ओर्कस ने बुधवार (26 जुलाई) को खेले गए  मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 15वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क को 2 विकेट से हरा दिया। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिएटल की पांच मैच में चौथी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल मे पहले नंबर पर है। न्यूयॉर्क के 194 रन के जवाब में सिएटल ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2023 • 10:52 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और क्विंटन डी कॉक (9) औऱ शेहान जयसूर्या (0) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और नौमान अनवर ने पारी को संभाला। क्लासेन ने 44 गेंदों में 9 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली। वह इस लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्लासेन ने अपनी पारी में 78 रन 16 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। वहीं अनवर ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। 

Trending

एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट, राशिद खान ने 2 विकेट, डेविड विजे और नोस्टुश केन्जिगे ने 1-1 विकेट चटकाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 68 रन बनाए। वहीं कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

सिएटल के लिए इमाद वसीम और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट, एंड्रयू टाई और कैमरून गैनन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement