हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के तूफानी अर्धशतक के दम पर सिएटल ओर्कस ने बुधवार (26 जुलाई) को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2023 के 15वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क को 2 विकेट से हरा दिया। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिएटल की पांच मैच में चौथी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल मे पहले नंबर पर है। न्यूयॉर्क के 194 रन के जवाब में सिएटल ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिएटल की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और क्विंटन डी कॉक (9) औऱ शेहान जयसूर्या (0) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और नौमान अनवर ने पारी को संभाला। क्लासेन ने 44 गेंदों में 9 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली। वह इस लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्लासेन ने अपनी पारी में 78 रन 16 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। वहीं अनवर ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट, राशिद खान ने 2 विकेट, डेविड विजे और नोस्टुश केन्जिगे ने 1-1 विकेट चटकाया।
Heinrich Klaasen Scores the first century of Major League Cricket against MI New York! #Cricket #MLC23 #SouthAfrica #MINYvSOR pic.twitter.com/HuX1LUtKFc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 26, 2023