Los Angeles Knight Riders vs Seattle Orcas, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट 2023 का 12वां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सिएटल ऑर्कास के बीच रविवार (23 जुलाई) को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिला है। जहां एक तरफ सिएटल ऑर्कास ने अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बनाई है, वहीं लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे मौजूद है।
इस मुकाबले में आप आंद्रे रसल पर दांव खेल सकते हैं। रसल ने टूर्नामेंट में अब तक 4 इनिंग में 84.50 की औसत से कुल 169 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले में भी रसल ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी। यह कैरेबियाई खिलाड़ी आपको गेंदबाजी से भी पॉइंट्स दिला सकता है। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप क्विंटन डी कॉक या हेनरिक क्लासेन को चुन सकते हैं।