MLC 2025: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) के ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने शुक्रवार (13 जून) को वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के खिलाफ कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलिज़ीयम में मेजर लीग क्रिकेट 2025 के पहले मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। एलन ने 296.08 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 151 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के और 5 चौके जड़े।
एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के
एलन ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस लिस्ट में क्रिस गेल और साहिल चौहान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने एक पारी में 18-18 छक्के जड़ने का कारनामा किया था।
Most sixes by a batter in a Men's T20 innings:
— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) June 13, 2025
19* - Finn Allen (SFU) vs WF, 2025*
18 - Chris Gayle (RGR) vs DHD, 2017
18 - Sahil Chauhan (Estonia) vs Cyprus, 2024
Finn Allen makes T20 history in the opening game of the MLC!#MLCCricketFever #SFUvWF pic.twitter.com/dBOqdQ33na