Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच बुधवार (19 जुलाई) को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। सुनील नारायण की अगुवाई में नाइट राइडर्स की टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिये हैं। वहीं दूसरी तरफ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने भी एक मैच में जीत और एक में हार का सामना किया है। यह दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल पर चौथे और पांचवें पायदान पर है।
इस मुकाबले में आप शादाब खान पर दांव खेल सकते हैं। यह पाकिस्तानी खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट में दो मुकाबलों में कुल 98 रन और एक विकेट झटक चुका है। इसके अलावा शादाब के पास दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है। वह 256 टी20 मुकाबलों में 2556 रन और 288 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप आंद्रे रसल को चुन सकते हैं।