मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC 2024) का 20वां मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया था जिसमें ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दोनों ने ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रनों की शतकीय साझेदारी भी हुई जिसके साथ ही हेड और स्मिथ की जोड़ी ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं।
हेड और स्मिथ के नाम हुए ये रिकॉर्ड
इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीमड के लिए ट्रेविस हेड ने 36 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के मारते हुए 56 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने भी 31 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 56 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़ लिये जिसके बाद अब वाशिंगटन की टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में ये पार्टनरशिप किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है। उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है जो कि 79 रनों की पार्टनरशिप का था।