Haris Rauf के साथ कहर बरपाएंगे पैट कमिंस, T20 World Cup के बाद ये टूर्नामेंट खेलने का किया है फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैट कमिंस ने आईपीएल के बाद अब मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC) खेलने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व किया और उन्हें टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाया। इसी कड़ी में अब पैट कमिंस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैट कमिंस ने आईपीएल के बाद अब मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC) खेलने का फैसला किया है।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते नज़र आएंगे। इतना ही नहीं, पैट कमिंस टीम की अगुवाई भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के कैप्टन एरॉन फिंच रिटायरमेंट ले चुके हैं ऐसे में टीम को नए लीडर की भी जरूरत है।
Trending
ये भी पढ़ें: SL Vs SA Dream11 Prediction, T20 WC 2024: वानिंदु हसरंगा को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
PAT CUMMINS WILL PLAY IN MLC 2024...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2024
- He is set to play in San Francisco Unicorns alongside Finn Allen, Jake Fraser McGurk, Matt Short, Haris Rauf, Plunkett, Corey Anderson, Matt Henry. [Cricbuzz] pic.twitter.com/VuFA6SIlzK
ये भी पढ़ें: टूट के बिखर गया लेग स्टंप, आग उगलती बॉल पर स्टंप ने 7 बार मारी गुलाटी; देखें VIDEO
अगर पैट कमिंस ये टूर्नामेंट खेलते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी वो अमेरिका में ही रहेंगे क्योंकि मेजर लीज क्रिकेट का दूसरा लीग 5 जुलाई से शुरू होने वाला है। ये भी जान लीजिए कि पैट कमिंस के साथ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के यंग विस्फोटक बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क, न्यूजीलैंड के पेसर मैट शॉट, फिन एलन, मैट हेनरी, इंग्लैंड के पेसर लियाम प्लंकेट और पाकिस्तान के पेसर हारिस रऊफ शामिल है। यानी पैट कमिंस और हारिस रऊफ एक साथ विपक्षी खिलाड़ियों पर कहर बरपाते नज़र आएंगे।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कई और बड़े खिलाड़ी जैसे ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और स्पेनसर जॉनसन भी MLC टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। बात करें अगर पैट कमिंस के आंकड़ों की तो वो 146 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 3276 रन और 857 विकेट झटके हैं। गौरतलब है कि कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे टूर्नामेंट जीते हैं।