Advertisement
Advertisement
Advertisement

टूट के बिखर गया लेग स्टंप, आग उगलती बॉल पर स्टंप ने 7 बार मारी गुलाटी; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर नाथन मैकएंड्रु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी आग उगलती बॉल पर स्टंप के दो हिस्से हो गए और वो गुलाटी मारती नज़र आई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 02, 2024 • 16:06 PM
टूट के बिखर गया लेग स्टंप, आग उगलती बॉल पर 7 बार मारी गुलाटी; देखें VIDEO
टूट के बिखर गया लेग स्टंप, आग उगलती बॉल पर 7 बार मारी गुलाटी; देखें VIDEO (Nathan McAndrew Bowled Cameron Bancroft)
Advertisement

इंग्लैंड में विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला ग्लॉस्टरशायर (Gloucestershire) और ससेक्स (Sussex) के बीच खेला गया था। इस मैच में ससेक्स के तेज गेंदबाज़ नाथन मैकएंड्रु (Nathan McAndrew) ने ऐसी आग उगलती बॉलिंग की कि विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ घुटने पर आ गए। सोशल मीडिया पर नाथन मैकएंड्रु का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी बॉल पर स्टंप के दो हिस्से हो गए और वो गुलाटी मारती नज़र आई।

ये घटना ग्लॉस्टरशायर की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। टीम के ओपनर बैटर कैमरून बैनक्राफ्ट 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। यहां उन्होंने बॉलर के बॉल डिलीवर करने से पहले ही ऑफ स्टंप पर जाकर शॉट खेलने का मन बना लिया था, वहीं दूसरी तरफ नाथन मैकएंड्रु भी उनके इरादे भाप चुके थे। ऐसे में उन्होंने लेग स्टंप पर बॉल डिलीवर कर दिया।

Trending


यहां पर ही बैनक्राफ्ट बुरी तरफ चकमा खा गए और बॉल को अपने बैट से कनेक्ट ही नहीं कर पाए। ये बॉल सीधा लेग स्टंप से टकराया जिसके बाद स्टंप के दो टुकड़े हो गए। इतना ही नहीं, बॉल और स्टंप का संपर्क होने के बाद वो बाहर निकलकर गिरने से पहले हवा में ही 6 से 7 बार गुलाटी मारती नज़र आईं। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि इस मैच में नाथन मैकएंड्रु ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। बात करें अगर मैच के परिणाम की तो ससेक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद ग्लॉस्टरशायर ने 20 ओवर में 167 रन बनाए। इसके जवाब में ससेक्स ने फिन हडसन (47), डेनियर ह्यूज (37), और जॉन सिम्पसन (36)  की पारियों के दम पर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत हासिल की।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement