PM Modi and Sachin Tendulkar (IANS)
नई दिल्ली, 3 अप्रैल| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जनता तक संदेश पहुंचाने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे खेल हस्तियों से बातचीत करेंगे।
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने आईएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री देश भर के खेल हस्तियों से बात करेंगे क्योंकि वह कोविड-19 के इस मुश्किल समय में देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है।
सूत्रों ने कहा, " प्रधानमंत्री ना केवल गांगुली, तेंदुलकर और कोहली से कॉन्फ्रेंस कॉल करेंगे बल्कि देश के उन अन्य खेल हस्तियां भी बातचीत करेंगे होंगी जो आगे बढ़कर लोगों को यह संदेश दे सकें कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लोग घरों के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें।"