इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ओवल में खेले गए पांचवेें और अंतिम एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी लेकिन इंग्लैंड की इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी रिटेन कर ली। इंग्लैंड की वापसी में अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट लिए और एक अर्धशतक सहित 180 रन बनाए। मोईन अली का प्रदर्शन देखकर हर कोई उनसे उम्मीद कर रहा था कि वो भारत दौरे पर भी खेलने आएंगे लेकिन उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई, अली ने साफ कर दिया कि उनका 68वां टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट भी था। अब मोईन अली टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर बेन स्टोक्स ने उन्हें दोबारा मैसेज करके टेस्ट टीम में वापसी के लिए कहा था तो वो उनका मैसेज ही डिलीट कर देंगे।
मैच के बाद उन्होंने कहा, “अगर स्टोक्स मुझे दोबारा मैसेज भेजता है, तो मैं इसे डिलीट कर दूंगा। मेरा काम हो गया है। मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया है और इसे खत्म करना बहुत अच्छा है। ये आश्चर्यजनक लगता है। वास्तव में वापसी करना थोड़ा कठिन था, क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी इतना अच्छा नहीं खेला। ये उन चीज़ों में से एक थी, जब स्टोक्सी ने मुझसे पूछा, मैंने सोचा, 'क्यों नहीं? मैं एक शानदार टीम में जा रहा हूं और मुझे अब भी विश्वास है कि मैं अच्छा कर सकता हूं।''
Moeen Ali has confirmed his Test retirement!#Cricket #Ashes #AUSvENG #Australia #England #MoeenAli pic.twitter.com/uUJjgyG6v4
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 31, 2023