पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर का ये सपना साल 2026 में पूरा हो सकता है। गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने खुद ये खुलासा किया है कि वो आईपीएल के अगले सीजन में ऑक्शन के दौरान उपलब्ध रहने वाले हैं।
आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि जब इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के खेलने पर बैन है तो मोहम्मद आमिर कैसे ये टूर्नामेंट खेल पाएंगे। अगर हां, तो आपको बता दें कि अगर कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी वहां की नागरिकता छोड़कर किसी दूसरे देश की नागरिकता हासिल कर लेता है तो वो आईपीएल खेल सकता है। मोहम्मद आमिर भी यही तरीका अपनाने वाले हैं।
गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस (Narjis) यूके की नागरिक हैं और ऐसे में अब मोहम्मद आमिर भी जल्द ही यूके की नागरिकता मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो मोहम्मद आमिर के लिए यूके और आईपीएल दोनों के ही रास्ते खुल जाएंगे।
Mohammad Amir confirmed that he will be eligible to play in the IPL from 2026. #IPL2025 #MohammadAmir pic.twitter.com/adHsJ8ttUV
— Nawaz (@Rnawaz31888) March 8, 2025