केमार रोच के नाबाद 30 रनों के बदौलत सोमवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर दौ मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोच ने जेडेन सील्स के साथ आखिरी विकेट के लिए 17 रन की साझेदारी की, इस दौरान जेडेन ने नाबाद दो रन बनाए, रोच ने अपने तीस रन की बदौलत 1,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए।
हालांकि, इस टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने ऐसा कैच पकड़ा कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। रिज़वान ने ये कैच अपनी पोज़िशन से बाउंड्री तक भागते हुए पकड़ा जोकि काबिल-ए-तारीफ है।
रिजवान इस कैच की तरफ भागते हुए किसी भी पोज़िशन में नहीं थे लेकिन उन्होंने अपनी उल्टी तरफ भागते हुए जैसे ही ये कैच पकड़ा उनके साथी खिलाड़ियों ने बाउंड्री के पास ही जश्न मनाना शुरू कर दिया।
MO RIZWAN THAT IS INSANE!!!!!!!!!!!!!!!!! pic.twitter.com/ZwapHK6Zoo
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) August 15, 2021