इंडियन फैंस लिए गुड न्यूज़, मोहम्मद शमी ने शुरू की नेट्स में बॉलिंग
अगर आप भारतीय क्रिकेट फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने इंजरी से रिकवर होने के बाद नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो क्रिकेट मैदान पर जल्द ही वापसी करने वाले है। शमी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
शमी दाएं एड़ी की चोट के कारण पिछले कई महीनों से बाहर थे लेकिन अब वो सर्जरी के बाद नेट्स में वापसी कर चुके हैं। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इस साल की शुरुआत में अपने अकिलीज़ टेंडन का ऑपरेशन कराया था, जिसके कारण वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से चूक गए थे।
Trending
हालांकि, अब शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वापसी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेट्स में सावधानी से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। शमी अपनी फॉर्म को वापस पाने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मेडिकल क्लीयरेंस लेने के लिए काम कर रहे हैं और इसके बाद वो टीम इंडिया के लिए फिर से खेलते हुए नजर आएंगे।
शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के स्टैंडआउट गेंदबाज थे, उन्होंने सात मैचों में 10.70 की औसत से 24 विकेट लिए थे। जनवरी में इंग्लैंड सीरीज से पहले शमी के टखने में अकड़न का अनुभव हुआ और वो समय पर ठीक नहीं हो पाए। टखने में लगातार दर्द के कारण शमी ने साउथ अफ्रीका सीरीज से नाम भी वापस ले लिया। शमी की गैरमौजूदगी में भारत ने 2024 के टेस्ट सीजन में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आकाश दीप को डेब्यू कराया।
भारत इस महीने के अंत में श्रीलंका के दौरे पर जाएगा, जहां उसे तीन टी-20 और तीन वनडे खेलने हैं। मोहम्मद शमी को किसी भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि वो अभी भी अपनी गेंदबाजी की गति हासिल कर रहे हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मेडिकल मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।