Mohammed Shami wife: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ वक्त पहले काफी सुर्खियों में थे। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद काफी बवाल मचा था। इस बीच हसीन जहां ने एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी पर हमला बोला है। हसीन जहां ने ये भी कहा है कि शमी आज जो टीम इंडिया में खेल रहे हैं वो उनकी ही वजह से है।
हसीन जहां ने कहा, 'आज जो शमी टीम इंडिया में है वो मेरी वजह से ही है। अगर मैं चाहती वो टीम में ना रहे तो मेरे पास बहुत से विकल्प थे। मैं बहुत कुछ कर सकती थी लेकिन, मैंने नहीं किया। मैंने बस ये दिखाने की कोशिश की कि जो शमी शांत स्वभाव के बहुत अच्छा दिखने वाले और अच्छाई का मुखौटा पहनकर सामने आता है वो कितना बड़ा कैरेक्टरलेस है।'
हसीन जहां ने आगे कहा, 'वो इतना बड़ा प्लेबॉय है इतनी सारी लड़कियों के साथ गंदगी करता है बेशर्मी करता है। बस ये चीज मैंने दुनिया को दिखाने की कोशिश की है। मुझे एक बात समझ नहीं आती कि मैं जब सबके सामने सबूत के साथ उन लड़कियों के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग लड़कियों के फोटोग्राफ सबकुछ सोशल मीडिया में दिया फिर भी पब्लिक को यकीन नहीं हो रहा है।'