साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज टीम इंडिया में हुए शामिल,वर्ल्ड क (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद सीरीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार (30 सितंबर) की सुबह इसकी आधिकारिक पुष्टि की। हालांकि बोर्ड ने बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
बुमराह पीठ की चोट से झूझ रहे हैं औऱ वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद बुमराह पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। इसके चलते वह एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बुमराह ने वापसी की, लेकिन दो मैच खेलने के बाद वह दोबारा चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।