तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी
जोहानसबर्ग, 24 फरवरी | चोट के चलते पिछले साल जून से टीम से बाहर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की न्यूजीलैंड दौर के लिए टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड
जोहानसबर्ग, 24 फरवरी | चोट के चलते पिछले साल जून से टीम से बाहर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की न्यूजीलैंड दौर के लिए टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान किया जिसमें मोर्केल को छह तेज गेंदबाजों में शामिल किया है।
दक्षिण अफ्रीका ने केशव महाराज के रूप में एक मात्र स्पिन गेंदबाज को टीम में जगह दी है। मोर्केल पिछले साल पीठ की समस्या से जूझ रहे थे और तभी से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। अब्राहम डिविलियिर्स की गैरमौजूदगी में थियुनिस डी ब्रान को रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया है। आईपीेएल में मुंबई इंडियंस के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल है
Trending
सीएसए की चयन समिति के संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा, "मोर्केल ने पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और हमें लगता है कि वह अब सौ फीसदी फिट हैं।"
क्रिस मौरिस की भी टीम में वापसी हुई है। दक्षिण अफ्राकी किवी टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जिसका पहला मैच आठ मार्च से खेला जाएगा। VIDEO: लाइव मैच के दौरान लगी आग, स्टेडियम में मचा हड़कंप
टीम : फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), स्टीफन कुक, डीन एल्गर, हाशिम अमला, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, वरनॉन फिलेंडर, केशव महाराज, वेन पार्नेल, कागिसो रबादा, डुआना ओलिविएर, थियुनिस डी ब्रायन, हेनिरिक क्लासेन, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस।