केकेआर की टीम ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
12 मई, इंदौर (CRICKTENMORE)। केकेआर के सुनील नरेन ने 36 गेंद पर 75 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। स्कोरकार्ड नरेन ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े। नरेन की तूफानी पारी
12 मई, इंदौर (CRICKTENMORE)। केकेआर के सुनील नरेन ने 36 गेंद पर 75 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। स्कोरकार्ड
नरेन ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े। नरेन की तूफानी पारी के बदौलत ही केकेआर की टीम ने 10 ओवर में 106 रन बनानें में सफल रहे थे।
Trending
ऐसा कर केकेआर की टीम ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केकेआर की टीम आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनानें वाली टीम बन गई है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले केकेआर ने की टीम कोलकाता के मैदान पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले 10 ओवर में 86 रन बनाए थे।
Most runs at the halfway mark vs KXIP this IPL
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 12, 2018
106 KKR, Indore *
86 KKR, Kolkata
85 CSK, Mohali
82 RR, Jaipur
81 RR, Indore#KXIPvKKR #KXIP #KKR #IPL #IPL2018