Advertisement

सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा 130 रन बनाकर नाबाद और बना गए ऑस्ट्रेलिया में यह खास भारतीय रिकॉर्ड

3 जनवरी। चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों

Advertisement
सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा 130 रन बनाकर नाबाद और बना गए ऑस्ट्रेलिया में यह खास भारतीय रिकॉर्ड Im
सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा 130 रन बनाकर नाबाद और बना गए ऑस्ट्रेलिया में यह खास भारतीय रिकॉर्ड Im (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 03, 2019 • 12:48 PM

3 जनवरी। चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं।  स्कोरकार्ड

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पुजारा के अलावा इस पारी में मेहमान टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने भी 77 रनों का अहम योगदान दिया है।  आस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 03, 2019 • 12:48 PM

आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा 130 रन बनाकर नाबाद रहे और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रहे।

Also Read
सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा और मयंक अग्रवाल का कमाल, भारत का स्कोर 4 विकेट पर 303 रन

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। आपको बता दें कि सहनाग ने साल 2003 में मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 195 रन बनाए थे।

वहीं साल 2014 में गाबा टेस्ट में मुरली विजय ने पहले दिन 144 रन बनाए थे तो साथ ही महान गावस्कर ने साल 1986 में सिडनी टेस्ट के पहले दिन 132 रन का स्कोर बना पाने में सफल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement