स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, महान सुनील गावस्कर के 48 साल पुराने खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
16 सितंबर,नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड ने लंदन के ओवल मैदान में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई और इसके साथ ही एशेज ट्रॉफी पर
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कामयाबी के हीरो रहे स्टीव स्मिथ। एशेज सीरीज-2019 में 110 के औसत से 4 मैचों की सात पारियों में 774 रन बनाए। स्मिथ सिर में गेंद लगने के कारण सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
स्मिथ ने सात पारियों में क्रमश: 144, 141, 92, 211, 82,80 और 23 रन की पारी खेली। इसके साथ ही स्मिथ ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 48 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। वह एक टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Trending
गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में 4 टेस्ट मैचों में 774 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 829 रनों के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स पहले स्थान पर हैं।
इसके अलावा वह एक एशेज सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। स्मिथ के अलावा डान ब्रैडमैन ने 1930 में 974 रन, वाली हेमंड ने 1928 में 905 रन, मार्क टेलर ने 1989 में 839 रन, ब्रैडमैन ने 1936 में 810 रन बनाए हैं।
Most Test runs in a 4 match series
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 15, 2019
829 - Viv Richards in 1976
774 - Sunil Gavaskar in 1971 (debut!)
774 - Steve Smith in 2019
769 - Steve Smith in 2014/15
752 - Graham Gooch in 1990 (in 3 Tests!)#Ashes2019 #Ashes19 #EngvAus #AUSvENG