16 सितंबर। लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि ऋषभ पंत वेस्टइंडीज दौरे पर की गई अपनी गलतियों से सीखकर अपने परफॉर्मेंस को आगे नहीं बढ़ाते हैं तो यकिनन उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
शास्त्री ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे पर ऋषभ पंत जिस अंदाज में आउट हुए वो निराशा करने वाला है। ऐसे में उन्हें अपने परफॉर्मेंस को निरंतर सुधारना होगा। वेस्टइंडीज में त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेल कर आउट हुए थे, अगर इसे दोहराते हैं तो उनके लिए फिर अच्छा साबित नहीं हो सकता है।
कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत अब काफी अनुभव वाले हो गए हैं और अब समय आ गया है कि वो अपनी जिम्मेदारी समझे। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जब आपके साथ क्रिज पर कप्तान बल्लेबाजी कर रहा है तो आपको स्थिती को संभालते हुए पारी को आगे बढ़ाना होता है।