Steve Smith (Twitter)
16 सितंबर,नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड ने लंदन के ओवल मैदान में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई और इसके साथ ही एशेज ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा बरकरार रहा।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कामयाबी के हीरो रहे स्टीव स्मिथ। एशेज सीरीज-2019 में 110 के औसत से 4 मैचों की सात पारियों में 774 रन बनाए। स्मिथ सिर में गेंद लगने के कारण सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
स्मिथ ने सात पारियों में क्रमश: 144, 141, 92, 211, 82,80 और 23 रन की पारी खेली। इसके साथ ही स्मिथ ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 48 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। वह एक टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।