Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के मिस्टर बीन ने कहा, 'दुनिया को हंसाने का मेरा मकसद पूरा हुआ'

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के मैच के बाद सोशल मीडिया पर पाक बीन छाया रहा। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सभी ने इसपर रिएक्शन दिया। अब पाक बीन खुद सामने आए हैं।

Advertisement
Cricket Image for Mr Bean Aka Asif Muhammad Aka Pak Bean Says My Motive Fulfilled
Cricket Image for Mr Bean Aka Asif Muhammad Aka Pak Bean Says My Motive Fulfilled (Mr Bean AKA Asif Muhammad)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 29, 2022 • 12:37 PM

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में खेले गए मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे को मिली इस जीत के बाद 'पाक बीन' शब्द सोशल मीडिया पर छाया रहा। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सभी ने पाक बीन यानी नकली मिस्टर बीन को लेकर रिएक्शन दिया। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन म्नांगाग्वा ने अपनी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'अगली बार, असली मिस्टर बीन को भेजें।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 29, 2022 • 12:37 PM

कुछ घंटों के भीतर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शबाज़ शरीफ़ ने जवाब दिया, 'हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं है, लेकिन हमारे पास क्रिकेट खेलने की असल भावना है। पाकिस्तान की आदत है बाउंस बैक करने की।' अब इस पूरे मामले में नकली मिस्टर बीन उर्फ ​​आसिफ मुहम्मद ने रिएक्शन दिया है। नकली मिस्टर बीन कराची से इस पूरे सोशल मीडिया तमाशे को देख रहे थे।

Trending

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं डुप्लीकेट हूं लेकिन अगर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के पीएम जिम्बाब्वे की जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई देने की बात कर सकते हैं, तो दुनिया को हंसाने का मेरा मकसद पूरा हुआ। मेरी वजह से पाकिस्तान की हार के बाद कुछ हल्का-फुल्का मजाक का माहौल रहा। मैं और क्या मांगू।'

नकली मिस्टर बीन ने आगे कहा, 'जब बिजनेसमैन मुहम्मद आरिफ और मुहम्मद अनीस ने हरारे में प्रदर्शनी में मुझे ब्रांड एंबेसडर के रूप में रखा तो मुझे खुशी हुई। हरारे में बाजारों और गलियों में बच्चों से मिलना और उन्हें यह विश्वास कराना कि मैं ही असली मिस्टर बीन हूं। उस यात्रा से मेरी सबसे बड़ी कमाई थी। बहुत सारे भारतीय भी वहां घर पर मुझसे मिलने आए थे और मुझसे ऑटोग्राफ और सेल्फी मांगा। पाकिस्तान से दस गुना ज्यादा आतिथ्य हुई थी मेरी।'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार से सबसे ज्यादा खुश है ये बंदा, 6 साल बाद लिया बदला

पाक बीन ने कहा, 'मेरी पत्नी नाजिया और दोस्त मुझसे कहते थे कि मैं मिस्टर बीन से मिलता-जुलता हूं। मैं अपने काम के बीच टीवी शो देखता था और 2010 में ही मैंने टीवी चैनल को भेजने के लिए क्लिप बनाते समय इस भूमिका के लिए तैयारी की थी। जैसे लोगों ने इसे पसंद किया यह मेरा स्टाइल बन गया।'

Advertisement

TAGS Mr Bean
Advertisement