Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान की हार से सबसे ज्यादा खुश है ये बंदा, 6 साल बाद लिया बदला

Pak Bean Zimbabwe: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2022 में बड़े उलटफेर को शिकार हो गई। जिम्बाब्वे को मिली इस जीत के बाद ये बंद सबसे ज्यादा खुश होगा जिसने 6 साल बाद बदला ले लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 28, 2022 • 13:23 PM
Cricket Image for Zimbabwe Man Ngugi Chasura Who Started Pak Bean Rivalry
Cricket Image for Zimbabwe Man Ngugi Chasura Who Started Pak Bean Rivalry (pak bean zimbabwe)
Advertisement

जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान (Pakistan vs Zimbabwe) को 1 रन से हराकर टी20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर कर दिया। जिम्बाब्वे को मिली इस जीत के बाद 'पाक बीन' शब्द सोशल मीडिया पर छाया रहा। वीरेंद्र सहवाग से लेकर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति तक सभी ने पाक बीन के माध्यम से पाकिस्तानी टीम की चुटकी ली। दरअसल, नगुगी चसुरा (Ngugi Chasura) नाम के एक शख्स ने दो दिन पहले ट्विटर पर खुला ऐलान कर दिया था कि उनकी टीम पाकिस्तान से मैदान में बदला लेने के लिए उतरेगी।

नगुगी चसुरा साल 2016 से पाकिस्तान टीम से चिढ़े हुए थे और इसके पीछे की वजह मिस्टर बीन थे। नगुगी चसुरा ने दावा किया साल 2016 में हरारे (जिम्बाब्वे) में एक इवेंट हुआ था। इसमें आयोजकों ने वादा किया था कि लोगों को मिस्टर बीन यानी रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) से मिलवाया जाएगा।

Trending


लेकिन, उनके लोगों के साथ फ्रॉड हो गया और पाकिस्तानी लोग नकली मिस्टर बीन को इवेंट में ले आए। यही नकली मिस्टर बीन पाक बीन है। नगुगी चसुरा ने पाक और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले से पहले ट्विटर पर लिखा, 'जिम्बाब्वे के लोगों के रूप में हम आपको माफ नहीं करेंगे ... आपने एक बार हमें मिस्टर बीन की बजाए फ्रॉड पाक बीन दिया था।' नगुगी चसुरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।

यह भी पढ़ें: इंडिया भी सेमीफाइनल खेलकर बाहर हो जाएगी, वो भी कोई तीस मार ख़ान नहीं हैं: शोएब अख्तर

वहीं अगर जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान थ्रिलर मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पाक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे ने 130 रन बनाए जवाब में पाकिस्तान की टीम लास्ट गेंद तक चले इस मुकाबले में 1 रन से पीछे रह गई। पाकिस्तान को लास्ट बॉल पर इस मुकाबले को जीतने के लिए 3 रनों की दरकार थी। सिंकदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Cricket Scorecard

Advertisement