नई दिल्ली, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| देश के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में झारखंड ने बुधवार को दिल्ली के पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ को छह विकेट से मात देकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल ने महाराष्ट्र को चार विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा है।
पालम-ए ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम रवि जांगीड़ (62) और गणेश सतीश की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 159 रनों का औसत स्कोर खड़ा कर सकी।
झारखंड के लिए शाबाज नदीम ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की, हालांकि सर्वाधिक दो विकेट मोनू कुमार ने हासिल किए। शाबाज ने आठ ओवरों में मात्र 13 रन देते हुए एक विकेट चटकाया। विदर्भ के तीन बल्लेबाज रवि, सिद्धेश वाथ और रजनीश गुरबानी रन आउट हुए।

