कोलकाता, 18 जनवरी | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हाल ही में शामिल हुई पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम का नाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएसजी) होगा और भारत के सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसके कप्तान होंगे। आरपी-संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने विश्वास जताया कि उनकी टीम अपने इस पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
टीम में दक्षिण अफ्रीका के टी-20 टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ भी हैं। इनके बावजूद धोनी को कप्तान क्यों चुना? इस सवाल पर गोयनका ने कहा, "यह सही है कि हमारी टीम में तीन कप्तान हैं और हमें इस पर गर्व है। तीनों शानदार कप्तान हैं लेकिन सभी पहलुओं को देखने के बाद हमें लगा कि धोनी सबसे बेहतर साबित होंगे।"
गोयनका ने कहा, "धोनी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट में शानदार नेतृत्व क्षमता दिखाई है। हमें उन पर पूरा भरोसा है।"उन्होंने कहा कि तीन कप्तानों के होने से टीम में सौहार्द पर विपरीत असर नहीं पड़ेगा।गोयनका ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि मौजूदा आस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की हार पर धोनी की आलोचना हो रही है।