UAE के मुहम्मद वसीम ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20 इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने रविवार (21 अप्रैल) को अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एसीसी मेंस T20I प्रीमियर कप के फाइनल मुकाबले में ओमान (Oman) को 55 रन के अंतर से हरा दिया। यूएई की जीत में अहम
अपनी इस शतकीय पारी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इतिहास में दो फाइनल में शतक लगाए हैं। वसीम ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ 2022 टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर ए के फाइनल में भी शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 112 रन की पारी खेली थी।
Muhammad Waseem becomes the FIRST player to score 2 hundreds in finals in all T20s.
vs Ireland in 2022 T20WC qualifier-A
vs Oman in 2024 ACC Premier Cup pic.twitter.com/MtLijDDaLxTrending
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 21, 2024
गौरतलब है कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। वसीम के अलावा आसिफ खान ने नाबाद 36 रन और अलीशआन शराफू ने 34 रन की पारी खेली।
There have been only 3 hundreds in T20I finals.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 21, 2024
2 of them are by Muhammad Waseem at SAME venue - Al Amerat.
112(66) v Ireland, 2022 (T20 WC qualifier-A)
100(56) v Oman, today (ACC Premier Cup) pic.twitter.com/sXBOnQw1zS
Also Read: Live Score
इसके जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गवाकर 149 रन ही बना सकी। प्रतीक अठावले ने 49 रन और खालिद कैल ने 30 रन और निचले क्रम में फयाज बट ने नाबाद 23 बनाए।