Advertisement

रणजी ट्रॉफी: मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 121 रनों से दी मात

मैसूर, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। मौजूदा चैम्पियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले में बुधवार को उत्तर प्रदेश को 121 रनों से हरा दिया।

Advertisement
Image for रणजी ट्रॉफी: मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 121 रनों से दी मात
Image for रणजी ट्रॉफी: मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 121 रनों से दी मात ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 16, 2016 • 10:45 PM

मैसूर, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)। मौजूदा चैम्पियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले में बुधवार को उत्तर प्रदेश को 121 रनों से हरा दिया।श्रीकांत दत्ता नरसिम्हा राजा वाडेयार स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उत्तर प्रदेश को जीत के लिए चौथी पारी में 295 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह 173 रनों पर ही ढेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 16, 2016 • 10:45 PM

OMG: विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM नरेंद्र मोदी के बारे में बोला ऐसा

इस मैच से मुंबई को पूरे छह अंक मिले हैं और वह ग्रुप-ए में नौ टीमों की तालिका में 25 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर और मजबूत हो गया।

Trending

उत्तर प्रदेश ने मैच के चौथे एवं अंतिम दिन बुधवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर 43 रनों पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज शिवम चौधरी (50) ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद वह आदित्य धुमल की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

धुमल ने तीसरे दिन नाबाद लौटे उत्तर प्रदेश के दूसरे बल्लेबाज समर्थ सिंह (42) को अर्धशतक भी पूरा नहीं करने दिया और 105 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के जाने के बाद मुंबई के गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे और उत्तर प्रदेश की पूरी टीम लक्ष्य हासिल करने से पहले ही पवेलियन लौट चुकी थी।

धुमल ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। विशाल डाभोलकर ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया जबकि शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने गोद लिया गांव और बदल गई इसकी पूरी तस्वीर

मुंबई ने अपनी पहली पारी में सूर्यकुमार यादव (99) की संघर्ष पूर्ण पारी की बदौलत 233 रन बनाए थे जबकि उत्तर प्रदेश अपनी पहली पारी में 225 रन बना सका।

सूर्यकुमार ने दूसरी पारी में भी 90 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 286 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement