Ishan Kishan (Ishan Kishan )
दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस उम्मीद से उतरी थी कि वह इस मैच को जीत 16 अंक कर अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत कर लेगी, लेकिन मौजूदा विजेता ने दिल्ली को नौ विकेट से हरा उसकी मुश्किलों को बढ़ा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 20 ओवरों में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए यह लक्ष्य आसान था। ईशान किशन (नाबाद 72, 47 गेंद, चौके, 3 छक्के) की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने यह लक्ष्य 14.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
दिल्ली के अभी भी 14 अंक ही है और उसे अपना अंतिम लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलना है। बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली को जीत चाहिए होगी नहीं तो उसके लिए प्लेऑफ की रेस मुश्किल हो जाएगी।