Advertisement

IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने किंग्स XI पंजाब को 48 रनों से दी मात, रोहित नहीं ये बना मैन ऑफ द मैच

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर अपने आलराउंड खेल के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब को गुरुवार को 48 रनों से हरा दिया।  मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित

Advertisement
Mumbai Indians
Mumbai Indians (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 02, 2020 • 12:21 AM

मैक्सवेल (11) काफी कोशिश करने के बाद बल्ले पर अच्छे से गेंद नहीं ले पाए। चहर की गेंद पर उनका कैच बोल्ट ने पकड़ा। यहां से पंजाब की हार पक्की दिख रही थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 02, 2020 • 12:21 AM

जिम्मी नीशम (7), सरफराज (7) जल्दी पवेलियन लौट लिए। कृष्णप्पा गौतम 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

Trending

इससे पहले, पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पिछले मैच में एक ओवर में पांच छक्के खाने वाले शेल्डन कॉटरेल ने पंजाब को क्विंटन डी कॉक (0) के रूप में पहली सफलता दिलाई। सूर्यकुमार यादव (10) को मोहम्मद शमी ने रन आउट कर दिया।

पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन (28) को इस मैच में पंजाब की टीम में शामिल किए गौतम ने पवेलियन की राह दिखाई। विकेट गिरने के अलावा मुंबई की रनगित भी कुछ अच्छी नहीं थी। 13.1 ओवरो में मुंबई का स्कोर 83 रन था।

मुंबई के लिए एक राहत की बात यह थी कि कप्तान रोहित और पोलार्ड दोनों क्रीज पर मौजूद थे। रोहित ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने की ठानी और अपने शॉट्स खेलने लगे।

इस बीच उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और फिर ज्यादा आक्रामक हो गए। शमी की गेंद पर इसी अंदाज में बड़ा शॉट खेलने गए रोहित, जिम्मी नीशाम द्वारा लपके गए।

रोहित की कमी को पोलार्ड और हार्दिक ने खलने नहीं दिया। पांड्या ने महज 11 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के मारे। पोलार्ड भी अपने चिर परिचत अंदाज में खेले।

आखिरी पांच ओवरों में मुंबई ने 89 रन पूरे किए। इन्हीं रनों के दम पर मुंबई पंजाब को मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही।

क्लिक करें: तस्वीरें के जरिए देंखें IPL 2020 के सबसे बेहतरीन पल

Advertisement


Advertisement