Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders (Image Credit: BCCI)
कप्तानी में बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को जीत नहीं दिला सका। मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता को आठ विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की।
दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को दिन में ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया।
मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया पैट कमिंस (नाबाद53रन,36गेंद,5चौके,2छक्के) और मोर्गन (नाबाद39रन,29गेंद,दौचौके,दोछक्के) की मदद से किसी तरह 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।